udaipur.पंचायतीराज विभाग की ओर से आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 की विसंगतियों को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं।
जिला स्तर पर हुई इस परीक्षा का परिणाम तो जारी कर दिया गया है, लेकिन प्रश्नपत्रों की उत्तरकुंजी की समस्याओं का हल नहीं निकाला जा रहा है।
विभाग ने आठ दिन पहले उत्तरकुंजी जारी कर हेल्पलाइन नम्बर (9214245601) पर आपत्तियां मांगी थी।
उत्तरकुंजी के लिए अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट के साथ मिलान करना है, लेकिन ओएमआर शीट वेबसाइट पर खुल ही नहीं रही। जो अभ्यर्थी आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं, उनका भी कोई समाधान नहीं सुझाया जा रहा।
जयपुर से परीक्षा देने वाली अभ्यर्थी ने बताया कि परिणाम जारी हो चुका है और 10 जनवरी को कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। जबकि उनकी ओएमआर शीट ही अधूरी खुल रही है। तीन बार जिला परिषद पहुंचकर शिकायत की, लेकिन राहत नहीं मिली है।
सीकर से परीक्षा देने वाले एक अभ्यर्थी ने बताया कि पहले तो हेल्पलाइन नम्बर पर कोई जवाब ही नहीं दे रहा था, फिर बात हुई तो शिकायत दर्ज कर ली लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया।
नहीं बताई विशेष योग्यजन की सीट
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम में विभिन्न श्रेणियों का उल्लेख तो किया गया है, लेकिन विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित सीटों की स्थिति नहीं बताई है।
राजस्थान विकलांग युवा मोर्चा ने इसका विरोध करते हुए विभाग को ज्ञापन भेजा है। मोर्चा पदाधिकारी राकेश खटीक ने बताया कि अलग से सूची जारी नहीं किए जाने से सभी जिलों के अभ्यर्थी परेशान हैं।