माल बरामदगी के प्रयास जारी
उदयपुर, व्यापारी के साथ मारपीट कर नकदी व जेवरात लूट के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस ने रिमाण्ड पर लिया।इस मामाले मे फरार दो आरोपियों मेसे एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
हाथीपोल थाना एएसआई निर्भयसिंह ने शहर के हास्पीटल रोड पर शास्त्री कॉलानी भीलवाडा निवासी अल्पेश जैन के साथ मारपीट कर नकदी व लेवरात लूट के मामले में गिरफ्तार छीपा कॉलोनी आयड निवासी सुलेमान उर्फ़ बबलू पुत्र दिलावर फकीर, गली नम्बर २ आयड निवासी हारून पुत्र मोहम्मद शाबिर उर्फ़ कमालुद्दीन लौहार, गली नम्बर ३ आयड निवासी मोहम्मद आशिफ पुत्र सत्तार मोहम्मद लौहार को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्डव् पर भेजा। जबकि फरार आरोपी गली नम्बर ३ आयड निवासी इमरान पुत्र सदाकत हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि एक बदमाश बदमाश लौहान कॉलोनी आयड निवासी कुन्दनसिंह पुत्र बालकिशन गुशाबा फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि भीलवाडा से अपने ससुराल मावली जाते समय अल्पेश जैन उदयपुर पहुच गया था जहां बाइक से टक्कर लगने की बात को लेकर बदमाश उसे कार में बिठा कर अपने साथ ले गए तथा नकदी व जेवरात लूट लिए थे। पुलिस आरोपियों को निशान देही से लूट की नकदी व जेवरात बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
हिस्ट्रीशिटर रिमाण्ड पर: शहर के भुपालपुरा एसआई देवेन्द्रसिंह ने देहलीगेट मेहता चेम्बर में स्थित कार्यालय पर दबीश देकर कार्यालय संचालक हिरणमगरी सेक्टर ७ निवासी केशवलाल पुत्र्र रामलाल बागडी, जडियो की ओल घंटाघर निवासी अमित पुत्र गणपतलाल सोनी तथा कोटा के हिस्ट्रीशिटर पिन्द्र कुमार पुत्र रामदयाल खटीक को रिमाण्ड अवधी पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जहां से केशव, अमित को जेल भेज दिया जबकि प्रिन्स को एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर लिया। प्रकरण के अनुसार गत दिनों पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सरकारी विभागों एवं अधिकारियों की ३१ सीले बरामद की थी तथा आरोपी प्रिन्स को पिस्टलय मय कारतूस सहित गिरप*तार किया था। पूछताछ में केशव के मकान पर स्थित कब्जेधारी लोकेन्द्रसिंह चावडा को हटाने की लिए सुपारी देने की जानकारी सामने आई थी।
लूट के तीन आरोपी रिमाण्ड पर चौथा आरोपी गिरफ्तार
Date: