बिजिंग। आप भी इस खबर को पढकर आश्चर्य में पड जाएंगे। चीन ने मात्र 15 दिन में वह कर दिखाया जिसे करने में वर्षो का समय लग जाता है। चीन में एक 30 मंजिला इमारत को मात्र 360 घंटों में बना दिया गया।
चीन में बनी यह 30 मंजिला इमारत एक लाख 83 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर बनाई गई है। यह इमारत साउथ सेंट्रल चीन में बनाई गई है। इस इमारत की सबसे बडी विशरेषता यह रही कि इसके निर्माण के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी।
इस इमारत को डॉन्टिंग झील के किनारे बनाया गया है। इसे ह्यनन नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया है। इसका नाम रखा गया है द आर्क होटल।
यह इमारत नौ रिक्एटर पैमाने वाले भूकंप को आसानी से झेल सकती है।