उदयपुर,। फतहनगर कस्बे में आमने सामने हुई दो बाइक की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई तथा तीन जने घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फतहनगर कस्बे के कुचोली बस स्टेण्ड पर गुरूवार को दो बाइक की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे मतें कुंचोली निवासी सोहनलाल (२०) पुत्र मांगीलाल लोहार की मौत हो गई तथा उसका साथी बाबूलाल उदयलाल घायल हो गया जबकि दूसरी बाइक पर सवार भगवती उर्फ़ भगवान लाल लौहार तथा काना पुत्र रूपा सालवी निवासी कुचोली घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर एएसआई फतहसिंह मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर सभी घायलों को उपचार के लिए सनवाड चिकित्सालय पहुचाप जहां से भगवती को एम बी चिकित्सालय उदयपुर रेफ र कर भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप कर मामला दर्ज किया। पूछताद में पता चला कि सोहनलाल अपने साथी बाबू के साथ बाइक पर कुचोली से जेवाणा की तरफ जा रहा था। इस दौरान बाइक सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई थी।
बाइक आमने-सामने भिडन्त में युवक की मौत तीन व्यक्ति घायल
Date: