विकलांग दिवस : 23 श्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थाओं का सम्मान

Date:

dayrpjhonl031021220147Z33Z22 PMअन्तरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बुधवार को ओ.टी.एस. के भगवतसिंह मेहता सभागार में राज्य स्तरीय विशेष्ा योग्यजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 23 श्रेष्ठ व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरस्कार राशि, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि विशेष्ा योग्यजनों में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने की है। उन्होंने कहा, विशेष्ा योग्यजनों का सर्वे का कार्य किया जा रहा है जिसके बाद उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिविर लगाकर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने विशेष्ा योग्यजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल देने के लिए राज्य के विधायकों और सांसदों को अपने कोटे से एक प्रतिशत राशि खर्च करने की अपील की। विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी व निदेशक अम्बरीश कुमार भी समारोह में मौजूद थे । निदेशक अम्बरीश कुमार ने कहा कि विशेष्ा योग्यजनों के लिए चल रही योजनाओं को गम्भीरता से लागू किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विमंदित गृह के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इनको मिला सम्मान

-श्रेष्ठ विशेष योग्यजन कर्मचारी के लिए जिला हनुमानगढ़ नोहर के अध्यापक ओमप्रकाश, रोडवेज पाली डिपो के कनिष्ठ विधि अधिकारी मदन सिंह चौधरी।

-श्रेष्ठ स्वनियोजित विशेष योग्यजन क्षेत्र में टोंक जिले के गांव दादिया के हरिनारायण गूर्जर, हनुमानगढ़ गांव चंदडा के चमकौर सिंह बोतरा।

-विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप मे हनुमानगढ़ के भीष्म कौशिक व बीकानेर के गणपत राम एवं जालौर भीलमाल के घेवरचंद राजपुरोहित।

-सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति के लिए हनुमानगढ़ नवज्योति विकलांग कल्याण एवं पुनर्वास संस्थान व चूरू की मधुर स्पेशल शिक्षण प्र्रशिक्षण संस्थान।

-प्रेरणा स्रोत पुरस्कार के रूप में बीकानेर के सोमदत्त सिहाग, अजमेर की रेखा सिंगारिया, चूरू ग्राम जयपुरिया खालसा से देवेन्द्र झाझडिया एवं जयपुर करतारपुरा के शरद त्रिपाठी।

-सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन खिलाड़ी के लिए जोधपुर नेत्रहीन विकास संस्थान के धन्नाराम कालवी, प्रेमाराम, उत्तम सिंह व युधिष्ठिर परिवार व अजमेर लाखन कोठडी के पवन कु मार, जोधपुर की कु मारी अनुश्री मोदी व हनुमान राम पूनिया।

-पुनर्वास सेवाएं प्रदायी सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ को।

-सृजनशील वयस्क विशेष योग्यजन व्यक्ति के लिए चूरू ग्राम गुलपुरा के सुरेन्द्र सुडा।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related