उदयपुर, कानोड़ में अनिल कुमार शर्मा नगरपालिका कानोड़ के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए। रिटर्निंग अधिकारी मुकेश कुमार ने शर्मा को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा। यहॉ मतदान प्रक्रिया से अध्यक्ष का चयन हुआ जहॉ पन्द्रह मत डाले गये उनमें अनिल कुमार शर्मा के पक्ष में 10 तथा कोमलचन्द कामरिया के पक्ष में 5 मत डाले गए।
शर्मा कानोड़ पालिकाध्यक्ष
Date: