उदयपुर, । दिन दहाडे शहर के ब$डगांव मे बर्तन चमकाने आये बदमाश स्वर्णाभूषण चमकाने का झांसा देकर महिला से स्वर्ण चैन की ङ्खगी कर ले गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर बडगांव में आये बाइक सवार बदमाश बर्तन चमकाने के दौरान बडगांव निवासी चन्द्रकला पत्नी रमेश पोरवाल की स्वर्ण चेन चमकाने का झांसा देकर ङ्खगी कर ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि बडगांव निवासी इन्द्रा के घर बाइक दूर खडी कर दो बदमाश पीतल के बर्तन चमकाने आये इस दौरान पडौसन चन्द्रकला वहां पहुंची। पीतल का लोहा चमकाने के दौरान बदमाश के स्वर्णाभूषण चमकान की बात कहते हुए उसकी स्वर्ण चेन पर केमिकल लगाया थोडी देर बाद पानी में धोने की बात कहने पर चन्द्रकला की पुत्री स्नानाघर में चेन धोने पहुंची। इस दौरान झांसा देकर बदमाश चैन लेकर पहले से मौजूद बाइक सवार के साथ प*रार हो गया। चन्द्रकला के अनुसार बदमाशों की उम्र करीब २०-२५ वर्ष पेंट व काला जेकेट पहने थे। बोलचाल से बिहारी लग रहे थे।