उदयपुर , जिला प्रषासन द्वारा आम जनता के सहयोग से षहर के सौंदर्यीकरण हेतु चलाए जा रहे ’’एक्षन उदयपुर’’ कार्यक्रम के तहत आज गोस्वामी रामपुरी बाल निकेतन सेकेण्डरी स्कूल, चान्दपोल एवं गिरधर विद्या विहार सैकण्डरी स्कूल चान्दपोल में पावर पोईन्ट प्रजेन्टेषन दिया गया। मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि एक्शन उदयपुर से संबधित कार्यो की प्रशासन द्वारा हाथों-हाथ स्वीकृति जारी की जा रही है एवं साथ ही नवीनीकरण कार्यो हेतु आवश्यक सामग्री प्रशासन द्वारा सम्बन्धित कार्य करने वालों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
एक्शन उदयपुर के प्रति छात्र-छात्राओंं ने दिखाया उत्साह’’
Date: