संभाग के दो संगीतज्ञों को संगीत कला पारखी सम्मान
उदयपुर ,संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए संभाग के दो संगीतज्ञों को आगरा में आयोजित संगीत सम्मेलन में सम्मानित किया गया है।
पंडित रघुनाथ तलेगांवकर फाउण्डेश ट्रस्ट के मन्त्री व समारोह के संयोजक पण्डित केशव तलेगांवकर ने बताया कि संगीत कला केन्द्र आगरा द्वारा आयोजित संगीत महर्षि पंडित विष्णु दिगम्बर पलुस्कर संगीत सम्मेलन की स्वर्णिम निनाद समारोह (स्वर्ण जयती समारोह) में उदयपुर के संगीतज्ञ पंकज बनावत एवं बांसवाडा की सुश्री मालिनी काले को संगीत कला पारखी मानद् सम्मान से किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस संगीत समारोह में बनावत व सुश्री काले की मुम्बई के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक पण्डित अनुपम राय ने अपने कर कमलों से सम्मान प्रदान किया गया।
Date: