उदयपुर, नगरनिकाय चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ गुरुवार से किया गया।
मुख्य आयोजना अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सुधीर दवे ने बताया कि नगरपालिका आमचुनाव 2014 के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान के तहत फतहसागर पर प्रातः भ्रमण करने वाले एवं सूरजपोल, बापूबाजार में मतदाताओं द्वारा 2000 हस्ताक्षर करवाए गए। स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने हस्ताक्षर अभियान के दौरान विभिन्न विभागों, राहगीरों आदि के मोबाइल पर 1800 स्टीकर्स भी चिपकाएं गए। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली, नुक्कड नाटक, मानव श्रंखला आदि के द्वारा मतदताताओं को अधिकाधिक मतदान हेतु प्रेरित किया जायेगा।
मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ
Date: