उदयपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर शहर के सभी सरकारी बैकों की शाखाएं व कार्यालय पूर्ण रूप से बंद रहे। देशव्यापी हड़ताल के तहत सुबह नौ बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी बैंक तिराहे पर एकत्र हुए और वहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। भारतीय बैंक संघ व केन्द्र सरकार के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए आक्रोश जाताया। प्रदर्शन के बाद बैंक तिराहे पर सभा का आयोजन हुआ। बैंकों में हड़ताल के चलते व्यापारियों को परेशनियों का सामना करना पड़ा। अनुमान के अनुसार बैंक बंद रहने से करीब तीन करोड़ रुपए के चेक अटक गए।
इससे पूर्व मंगलवार को भोजनावकाश के बाद भ्ज्ञी बैंककर्मियों ने बैंक तिराहे पर प्रदर्शन किया था। बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी वेतन समझौते में अनावश्यक विलम्ब के लिए भारतीय बैंक संघ व केन्द्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोशित थे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व डीके जैन, ओपी मूथा, जीएल जोशी, बीएल अग्रवाल, रमन सूद आदि ने किया। प्रदर्शन के बाद हुई सभा को सम्बोधित करते हुए यूनाइटेड फोरम के संयोजक डीके जैन ने कहा कि बैंककर्मियों का दसवां वेतन समझौता 1 नवम्बर, 2012 से लागू होना है, लेकिन भारतीय बैंक संघ व केन्द्र सरकार की हठधर्मिता की वजह से कई वार्ताओं के दौर होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
बैंककर्मियों की हड़ताल – दसवें वेतन आयोग को लेकर प्रदर्शन
Date: