उदयपुर। उदयपोल क्षेत्र में कल शाम नाकाबंदी के दौरान दो बदमाश एक अपहृत बच्ची को छोडक़र भाग गए। पुलिस पूछाताछ में बच्ची ने स्वयं को मंदसौर निवासी बताया। इस पर पुलिस ने मंदसौर पुलिस को सूचना दी। आज सुबह मंदसौर पुलिस के साथ आए परिजनों को बच्ची को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार कल शाम उदियापोल पर नाकाबंदी और संदिग्धों की चैकिंग के दौरान दो बदमाश एक अपहृत बच्ची को छोडक़र भाग गए। पुलिस पूछताछ में बच्ची ने उसका नाम नई आबादी, मंदसौर निवासी चंदनबाला (१०) पुत्री महेंद्र जैन बताया। उसने बताया कि मंदसौर से बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था, जो उदियापोल क्षेत्र में पुलिस को देखकर भाग गए। बच्ची को धानमंडी थाने में एक महिला कांस्टेबल की निगरानी में रखा गया। उदयपुर पुलिस ने मंदसौर पुलिस को सूचना दी। इस पर आज सुबह चंदनबाला के परिजन मंदसौर पुलिस के साथ धानमंडी थाने पहुंचे, जहां बच्ची उसके परिजनों को सौंप दी गई। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है।
पुलिस को देख भाग छूटे दो बदमाश
Date: