पूर्ण चंद्र की धवल चांदनी में होगी कत्थक की प्रस्तुति
उदयपुर, कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरूवार शाम को ऐतिहासिक जगमंदिर में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के तत्वावधान में कत्थक पर आधारित कार्यक्रम ‘ब्रह्मांजलि 2014’ का आयोजन किया जाएगा। नई दिल्ली की कत्थक कलाकार उमा शर्मा अपने साथियों के साथ प्रस्तुति देगी।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी व अध्यक्ष अरविन्द सिंह मेवाड़ होंगे। मेवाड़ राजघराने में कालान्तर से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देश-विदेश के ख्यातनाम कलाकारों की प्रस्तुतियों की सुदीर्घ परंपरा चली आ रही है। जगत पिता ब्रह्मा के आराधना दिवस के रूप में मनाए जाने वाले कार्तिक पूर्णिमा के उत्सव के अवसर पर ऐतिहासिक जगमंदिर में होने वाले ‘ब्रह्मांजलि 2014’ कार्यक्रम में कत्थक की सुप्रसिद्ध कलाकार उमा शर्मा अपनी प्रस्तुति देगी। कार्यक्रम में आगमन निमंत्रण पत्र द्वारा ही हो सकेगा। शाम 6.30 से रात 9.30 बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को सजी-धजी नावों से रामेश्वरम घाट से जगमंदिर ले जाया जाएगा।
जगमंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर कार्यक्रम ‘ब्रह्मांजलि 2014’ आज
Date: