उदयपुर, केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार एवं बंधुआ मुक्ति मोर्चा नई दिल्ली की ओर से बुधवार को मल्लातलाई स्थित सामुदायिक भवन में महिला श्रमिकों हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मंजू वर्मा व सदस्य आर.एस.धाकड ने बाल संरक्षण अधिकारों की जानकारी दी। बोर्ड के शिक्षा अधिकारी डॉ.सुधीर वाडीवा ने महिला श्रमिकों के कानूनी अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बंधुआ मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक सौरभ गुप्ता, गोविन्द लाल ओड, राजकुमारी जैन, परवीन बानो, विक्रम सिंह, शमीम बानो, कमला आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
महिला श्रमिकों के लिए कार्यशाला आयोजित
Date: