उदयपुर, नगरपालिका आमचुनाव 2014 के लिए 7 नवम्बर को लोक सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम 11 नवम्बर होगी जबकि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 12 नवम्बर को की जायेगी। कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 14 नवंबर होगी वहीं 15 नवम्बर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा। 22 नवम्बर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा जबकि मतगणना 25 नवम्बर की सुबह 8 बजे से होगी। इसी प्रकार 26 नवम्बर को अध्यक्षीय पदों का निर्वाचन होगा वहीं उपाध्यक्षीय पदों का निर्वाचन 27 नवम्बर को होगा।
नगर पालिका आमचुनाव 2014, सात को जारी होगी लोक सूचना
Date: