उदयपुर। स्थानीय सिटी पैलेस म्यूजियम में गुरूवार से सात दिवसीय चित्र प्रदर्शनी ‘रितु रंग’ आयोजित कीजाएगी। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ उपलक्ष में कला को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित इस प्रदर्शनी में नई दिल्ली की चित्रकार राधिका सुराणा द्वारा बनाए गए चित्रों की श्रृंखला ‘रितु रंग कलर्स ऑफ द सीजन’ का उद्घाटन महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ करेंगे।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य प्रशासनि· अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि 6 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी यहां सिटी पैलेस स्थित गणेश चौक स्थित छोटा दरीखाना में चित्रकार राधिका सुराणा द्वारा बनाए गए विभिन्न चित्र देखे जा सकेगे। प्रदर्शनी की आमजन के लिए शुक्रवार से प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक नि:शुल्क रखा जाएगा। इस प्रदर्शनी में कलाप्रेमियों का प्रवेश जगदीश मंदिर मार्ग से सिटी पैलेस के बड़ी पोल से होगा। प्रदर्शनी का समापन 12 नवंबर को होगा।
‘रितु रंग’ में दिखेगी रंगों की बहार
Date: