उदयपुर । उदयपुर अंजुमन तालीमुल इस्लाम की कार्यकारिणी के 9 नवम्बर को होने वाले चुनाव के तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि मंगलवार तक सदर के लिए चार आवेदन आए। बुधवार को नाम वापस लिए जायेगें व् अंतिम सूचि प्रकाशित की जायेगी |
चुनाव अधिकारी एडवोकेट कमर हुसैन ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि तक सदर और नायब सदर के लिए चार तथा सेक्रेट्री एवं ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए पांच आवेदन आए हैं। फॉर्म वापस लेने का समय बुधवार दोपहर 12 बजे तक का है। हुसैन ने बताया कि सदर के लिए फारुख हुसैन, हाजी मोहम्मद युसूफ, इलियास मुल्तानी और मोहम्मद खलील के फ़ार्म जमा हुए हैं। नायब सदर के लिए मुनव्वर अशरफ, मुस्तफा शेख, मोहम्मद रईस खान व अशरफ जिलानी के आवेदन जमा हुए। सेक्रेट्री के लिए फारुख हुसैन, सय्यद आबिद हुसैन, मोहम्मद इलियास मुल्तानी, मोहसिन खान तथा मोहम्मद रिजवान खान के फ़ार्म जमा हुए हैं। ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए मोहसिन खान, मोहम्मद इमरान, वकार अहमद, सय्यद मुर्तजा हुसैन तथा जाकिर हुसैन के फ़ार्म जमा हुए। इसके अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्यों के 25 आवेदन आए।
चुनाव अधिकारी कमर हुसैन ने बताया कि कल तक नाम वापसी और फार्मों की जांच होगी। 30 अक्टूबर को अंजुमन के सदर, नायब सदर, सेकेट्री, ज्वाइंट सेक्रेट्री के अलावा 11 सदस्यों के चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी की जाएगी। मतदान 9 नवम्बर को होंगे।
अंजुमन के चुनाव का आगाज़
Date: