उदयपुर | नगर निगम चुनाव को एक माह ही बाकी है और इधर कांग्रेस की गुट बाजी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है | जहाँ अभी हाल ही में आये पर्यवेक्षकों के सामने शहर के बड़े कांग्रेस पदाधिकारियों सहित आम कार्यकर्ता ने भी इस बात का पर समर्थन किया था की शहर में बढ़ रही कांग्रेस की गुट बाजी ख़त्म होनी चाहिए अब ऐसे में बजाय ख़त्म होने के बात हाथापाई तक पहुंच गयी | एक छोटी सी बात पर शहर जिला कांग्रेस ऑफिस में पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता के बीच हाथापाई हो गयी जिसके बाद भूपाल पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया |
जानकारी के अनुसार शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल हेमनानी अपने कुछ समर्थकों के साथ दुर्गा नर्सरी रोड स्थित कांग्रेस ऑफिस में पार्षद की दावेदारी रखने के लिए फ़ार्म लेने के लिए आये थे जिन्हे शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया दे रही थी नीलिमा सुखाड़िया कुछ देर के लिए अपनी कुर्सी से उठी इतनी देर में राहुल उस कुर्सी पर बैठ गए जिस पर वहां मौजूद एक कार्यकर्ता जगदीश जेलनिया वो भी दावेदारी का फार्म लेने आये थे ने राहुल हेमनानी को टोका की उन्हें अध्यक्ष के पद की गरिमा रखनी चाहिए और कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिए राहुल इस बात पर भड़क गए और राहुल व् उसके साथियों ने जगदीश के साथ हाथापाई की जिसमे उसके चोटे आई और उनके कपडे भी फट गए इन सब के बीच नीलिमा सुखाड़िया भी वही मौजूद थी | मामला बीच बचाव के बाद निपटा जिसके बाद जगदीश जेलनिया ने भूपाल पूरा थाने में राहुल हेमनानी व् अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया |
बताया जाता है कि राहुल वीरेंद्र वैष्णव गुट के है जो नीलिमा सुखाड़िया के विरोधी है और पिछले दो दिन पहले भी ब्लॉक अध्यक्ष से भी नीलिमा सुखाड़िया कि तू तू मै मै हो गयी थी एक तरफ निकाय के चुनाव और दूसरी तरफ इस तरह के झगड़े | कई कांग्रेस के पदाधिकारियों का भी कहना है कि कुछ लोगों ने मिल कर शहर में कांग्रेस की छवि बिगाड़ राखी है और आला कमान इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है | १९ अक्टूबर तक सभी वार्डों के दावेदारों के फ़ार्म जमा करने है | यह भी बताया जा रहा है कि कार्य कर्ता जब फार्म लेने जाते है तो उन्हें अध्यक्ष व् अन्य वहां बैठे पदाधिकारियों द्वारा कई सवाल किय जाते है | दावेदारों का कहना है कि पार्षद का टिकिट नहीं देना है नहीं देवे लेकिन इस तरह सवाल जवाब कर बदतमीजी या अपमानित नहीं करना चाहिए इस तरह से कार्यकर्ता पार्टी से विमुख हो जाता है |
सिटी स्टेशन पर १०० यात्रियों को अपराधियों की तरह निचे बैठाया और किया अपमानित
Date: