सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ये तो आपको पता ही होगा लेकिन सिगरेट किसी का मर्डर भी करवा सकती है ये आपने कभी नहीं सोचा होगा।
नई दिल्ली में एक स्टूडेंट को सिगरेअ के चलते अपनी जाने से हाथ धोना पड़ गया।
जानकारी के अनुसार नार्थ-वेस्ट दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक पार्क में 5 लोग शराब पी रहे थे। वहां से नवीं क्लास का स्टूडेंट रंजन गुजर रहा था।
इस दौरान शराबी युवकों ने छात्र को अपने पास बुलाया और सिगरेट लाने के लिए बोला। घर पर देर होने के चलते छात्र ने सिगरेट लाने से इनकार कर दिया।
इससे गुस्साए युवकों ने रंजन की पिटाई शुरू कर दी और चाकू से गोदकर मार डाला।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पार्क में लहूलुहान हालत में रंजन छात्र को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पेास्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और हत्यारो की तलाश में जुट गई।