उदयपुर | उदयपुर जिले से इस वर्ष हज पर जाने के लिए हज यात्रियों का पहला दाल सोमवार को रवाना हुआ जिसमे १२ यात्री थे |
राजस्थान हज कमिटी के तत्वावधान में उदयपुर जिले से हाजियों की पहली उड़ान ९ सितम्बर को है जानकारी के अनुसार जिले के १२ हाजियों का दल सोमवार को रवाना हुआ
आज विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों से नात शरीफ पड़ते हुए विदा कि गई हाजियों के परिजनों ने विदा करते हुए आखें भर आई। अपने-अपने परिवारों के लिए दुआ करने का आग्रह किया। परिवार जनों और रिश्तेदारों व् दोस्तों ने हज पर जाने वालों का हर फूल पहना कर इस्तकबाल किया अपने हक़ में दुआ की दरख्वास्त की गयी | हज यात्रियों की विदाई के वक़्त ख़ुशी से परिवार और हज पर जाने वाले यात्रियों की आँखे बार बार बरस रही थी | विदा करने वाले है शख्श की जुबान पर यात्रियों के लिए एक ही लफ्ज़ थे दुआ में याद रखना और मदीने वाले को मेरा सलाम कहना | पहले दल के १२ यात्रियों को ९ सितम्बर सुबह रिपोर्टिंग करनी है और ११ सितम्बर को सुबह ८.३० पर पहली उड़ान है | जो उदयपुर जिले के यात्रियों को लेकर रवाना होगी |
दुआ में याद रखना , मदीने वाले को मेरा सलाम कहना
Date: