उदयपुर। भींडर थाना क्षेत्र के नारायणपुरा टोलनाके पर आज सुबह एक ट्रोले ने इंडिका कार और वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई और शव कार में फंस गए, जिन्हेें बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका, वहीं वैन में सवार एक वृद्ध की भी उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल सात जनों को भी एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ट्रोला भी टोल नाके से आगे आकर पलट गया। ट्रोले में गेहूं की बोरियां भरी थी, जो सड़क पर बिखर गई। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे पुलिस ने बहाल करवाया। बताया गया कि ट्रोले के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।
हादसा सुबह साढ़े आठ बजे हुआ, जब नारायणपुरा टोल नाके के बूथ नंबर चार पर इंडिका कार और एक वैन पर्ची कटवा रही थी। तब उदयपुर की तरफ आ रहे ट्रोले ने दोनों वाहनों को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे टोलनाके से आगे तक बिखर गए। इंडिका में सवार जयपुर की जेडीए कॉलोनी निवासी बसंत (४५) पुत्र हरेंद्र पांडे, कार चालक जेडीए कॉलोनी निवासी प्रेमकुमार (३२) पुत्र रामलाल की मौत हो गई। बसंत पांडे जेडीए में अधिकारी बताए गए हैं। दोनों की शिनाख्त ड्राइविंग लाइसेंस से हुई। कार में एक और व्यक्ति था जो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार वैन में सवार सिंगरोली (नीमच) निवासी मोहनलाल (६०) पुत्र केसरीलाल धाकड़ की यहां एमबी हॉस्पीटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मोहनलाल और उसके चाचा चतरमल का कुछ समय पूर्व हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। दोनों का चेकअप कराने परिजन उन्हें लेकर उदयपुर आ रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया। वैन सवार घायलों में हेमराज पुत्र देवीलाल (३०), चतरमल पुत्र देवीकिशन (७०), नंदकिशोर पुत्र चतरमल (३२), नरेश पुत्र कैलाश (१०), श्याम पुत्र सुंदरलाल (३६), राधेश्याम पुत्र कचरूमल (२८) शामिल हैं, जिन्हें एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। मोहन का शव एमबी हॉस्पीटल के मुर्दाघर में रखवाया गया है, जबकि प्रेमकुमार और बसंत पांडे का शव भींडर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
आधा घंटे लगा जाम : कार और वैन को टक्कर मारने के बाद गेहूं की बोरियों से भरा ट्रोला टोलनाके से निकलकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे और गेहूं की बोरियां सड़क पर बिखर गई। इससे आधे घंटे तक वहां जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे भींडर थानाधिकारी देवीसिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने रास्ता बहाल करवाने के साथ ही शवों को मुर्दाघर पहुंचाया और घायलों को उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया। जेडीए कॉलोनी निवासी मृतक बसंत और प्रेमकुमार के परिजनों को सूचना दे दी गई जो जयपुर से रवाना हो गए हैं।
हादसे में बाइक सवार की मौत
उदयपुर। भींडर के बांसड़ा गांव में एक बाइक सवार की खंभे से टकराने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भींडर निवासी शिवराजसिंह (२८) पुत्र घनश्यामसिंह राजपूत सुबह सात बजे बाइक लेकर बांसड़ा की तरफ जा रहा था, तभी बांसड़ा के पास बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।