उदयपुर, स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का रंगारंग कार्यक्रम मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में 15 अगस्त की शाम आयोजित होगा।
कार्यक्रम प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि सवा घंटे के इस कार्यक्रम में उदयपुर के स्थानीय 8 विद्यालयों के 530 बच्चे भारत के विभिन्न राज्यों की उत्सवी संस्कृति का परिचय देते हुए राष्ट्रीय सकारात्मकता की भावना प्रबल करेंगे। सेंट मेरिज विद्यालय महाराष्ट्र का गणपति उत्सव, हेप्पी होम विद्यालय असम का नववर्ष बिहु नृत्य, स्टेनवर्ड विद्यालय जम्मू-कश्मीर का भूमरो व पश्चिम बंगाल का संथाली, सेंट एंथोनीज विद्यालय गोवा का माया मायाया कानिर्वाल नृत्य, स्कॉलर्स एरीना स्कूल हरियाणा का घूमर, विट्टी इंटरनेशलन स्कूल राजस्थान की गणगौर, नोबल इंटरनेशनल स्कूल गुजरात का नवरात्रि नृत्य, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल तमिलनाडू का कुनीकोलाटम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के अन्त में ‘गंूजे राग देश प्रेम का‘ प्रस्तुत होगा जिसमें मंच पर और मंच के नीचे सभी बच्चे समवेत स्वर में गाते हुए नृत्य करेंगे। इस कार्यक्रम के निदेशक वरिष्ठ रंगकर्मी विलास जानवे है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी कुलश्रेष्ठ करेंगी। कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रतिभाओं तथा विशेष कर्मचारियों का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा।
गूंजे राग देश प्रेम का तथा जिला स्तरीय सम्मान समारोह 15 को
Date: