उदयपुर। भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की तरह ही सिल्वर कॉइन नामक कंपनी ने जमीनों में निवेश कराकर लोगो के लाखों रूपए हड़प लिए। भूपालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि शिव अपार्टमेंट भूपालपुरा मठ निवासी आरोपित मुकेश पुत्र लीलाधर राव ने सेक्टर-14 निवासी प्रकाशचंद पुत्र गणेशलाल बारबर के साथ धोखाधड़ी कर 3.21 लाख रूपए हड़प लिए। आरोपित ने परिवादी को तितरड़ी-डाकनकोटड़ा में जमीन दिखाई व वहां मकान बनाकर देने का झांसा दिया था। आरोपित ने उसे न मकान दिया न पैसा लौटाया। आरोपित के खिलाफ भूपालपुरा थाने में 14 मामले दर्ज हैं जिसमें से 6 मामले अभी लम्बित हैं।
कई लोगों से की धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया कि आरोपित व उसके साथ रही एक महिला ने लोगों को तितरड़ी-डाकनकोटड़ा, मोही, भटेवर आदि जगह जमीनें दिखाकर मकान बनाकर देने तथा कुछ लोगो से उन्होंने तीन वर्ष धन दुगुना करने के नाम पर भी धन एकत्रित किया और बाद में आरोपित कंपनी बंद कर चम्पत हो गए। इस कंपनी में आज भी कई लोगों का पैसा उलझा हुआ है।