बी.एन. तरणताल पर दो दिवसीय प्रतियोगिता कल से
उदयपुर, प्रदेश के सभी जिलों के करीब ३०० जूनियर आयु वर्ग के तैराक ५ जुलाई से बी.एन. तरणताल पर तैराकी का प्रदर्शन करेंगे। इस दो दिवसीय तैराकी प्रशिक्षण का समापन ६ जुलाई को विजेता को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य मैडल वितरण के साथ होगा। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह व शाम अलग-अलग वर्गों में आयोजित होगा।
प्रतियोगिता की आयोजन समिति के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान एवं आयोजन सचिव महेश पिंपलकर को बनाया गया है। प्रतियोगिता के लिए दिलीप सिंह चौहान को तैराकी प्रशिक्षक नियुत्त* किया गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ ५ जुलाई को पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता एवं बी.एन. संस्थान के प्रबंध निदेशक निरंजन नारायण सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में होगा।
प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के भाग लेने हेतु राज्य के २२ जिलों के लगभग ३०० बालक-बालिकाएं भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तैराकों की संख्या को देखते हुए प्रतियोगिता को दो भागो में बालक वर्ग प्रथम एवं द्वितीय तथा बालिका वर्ग प्रथम एवं द्वितीय जिसमें प्रथम वर्ग में १५-१७ वर्ष की आयु के तैराक एवं द्वितीय वर्ग के १३-१४ वर्ग के बालक बालिकाएं भाग लेंगे। प्रतिभागियों में श्रेष्ठ रहे तैराकों का चयन कर करीब करीब ८० स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन सचिव महेश पिंपलकर ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बी.एन. तरणताल पर उदयपुर की तैराकी टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर विगत १५ दिनों से चल रहा है।
ये प्रतियोगिताएं होगी: बालक वर्ग प्रथम में फ्री स्टाइल में ५०, १००, २००, ४००, ८०० एवं १५०० मी. की स्पर्धा, इसी तरह ब्रेक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक एवं बटर प*लाई में ५०, १००, २०० मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धां, २०० मीटर एवं ४०० मीटर की व्यक्तिगत मेडले जिसमें तैराक को चारों तरीकों से तैराकी करना एवं ४ गुणा १०० मीटर की मेडिकल रिले स्पर्धा होगी।
राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए जुटेंगे ३०० तैराक
Date: