उदयपुर, कृषि महाविद्यालय प्रशासन ने रैगिंग पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाने के लिये महाविद्यालय के चालीस वरिष्ठ प्राध्यापकों की एक ‘‘एन्टी रैगिंग कमेटी’’ गठित की है। जिसकी प्रथम बैठक गुरूवार को महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा विभाग में सम्पन्न हुई ।
इस बैंठक में रैगिंग निरोधक समिति के अध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश पाटोदिया ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में रैगिंग रोकने के लिये सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों की परिपालना में तीन रैगिंग निरोधक कमेटियों का गठन किया गया है, जो महाविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर रैगिंग न हो इसका प्रयास करेगें ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. एस.आर. मालू ने सभी प्रतिभागियों को रैगिंग रोकने के लिए विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी एवं रैगिंग रोकने हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया गया साथ ही अधिष्ठाता ने यह भी बताया कि महाविद्यालय के कक्ष-कक्षों के बाहर, वाचनालय एवं छात्रावासों की सम्पर्क सडकों पर विशेष सावधानी व सतर्कता के साथ कमेटी के सदस्य नियमित निरीक्षण करेगें ताकि ऐसी किसी भी रैगिंग की घटना से बचा जा सके।
कृषि महाविद्यालय में एन्टी रैंगिंग कमेटी गठित
Date: