उदयपुर, जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने कार्यभार संभालने के पांच माह बाद महकमे में व्यापक फेरबदल कर नौ निरीक्षक और चौदह उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इनमें से कुछ को शहर से बाहर भेजा गया है जबकि कुछ को लाइन से अहम पदों का दायित्व दिया है।
शुक्रवार को जारी तबादला सूची में सीआई चांदमल सिंगारिया को थाना झाडोल से भूपालपुरा, रडमलसिंह को पुलिस लाइन से प्रतापनगर, नरपतसिंह को गोवद्र्घनविलास से हिरणमगरी, जितेंद्र आंचलिया को डबोक से अंबामाता, वरदीचंद को हिरणमगरी से गोवद्र्घनविलास, नानालाल को मावली से झाडोल, बोरोजसिंह को हाथीपोल से वल्लभनगर, रतनलाल चावला को भूपालपुरा से मावली और लाबूराम को प्रतापनगर से डबोक लगाया है। उप निरीक्षक तबादलों की सूची में हरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से सुखेर, रामसुमेर को पुलिस लाइन से थानाधिकारी हाथीपोल, रामरूप को झल्लारा से जावरमाइंस, धनराज को बाबलवाडा से लसाडिया, शैतानसिंह को कुराबड से झल्लारा, जीवतराम को ऋषभदेव से बाबलवाडा, दलपतसिंह को सायरा से कुराबड, लीलाधर को जावरमाइंस से सायरा, रतनसिंह को सूरजपोल से बेकरिया, गोवर्धनलाल को बेकरिया से पुलिस लाइन, शैलेंद्रसिंह सुखेर से एमओबी शाखा, नरेंद्रसिंह को लसाडिया से अंबामाता, बिंदिया को अंबामाता से महिला थाना और चेलसिंह को महिला थाने से सूरजपोल लगाया गया है।
नौ पुलिस निरीक्षक, चौदह उप निरीक्षकों के तबादले
Date: