उदयपुर। बरकतों और रहमतों का पवित्र माह रमजान आज पहले रोजे के साथ शुरू होगया। इससे पूर्व कल शाम मगरीब बाद चांद दिखाई देने के बाद मस्जिदों में रमजान माह की पहली तरावीह की नमाज अदा की गई।
पवित्र माह का रविवार को चांद दिखाई देने के साथ ही सभी मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। रमजान माह के शुरू होते ही मस्जिदों में रात में ईशा की नमाज के वक्त अदा की जाने वाली तरावीह की पहली नमाज क़ल शहर की हर मस्जिद में अदा की गयी। मुस्लिम ने आज से अपना पहला रोजा रखेंगे। शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मस्जिदों में तरावीह की नमाज में मस्जिदों के इमाम के कुरआन की पारों की तिलावत की जायेगी।
सेहरी व इफ्तार की धूम: रमजान माह के शुरू होते ही आज के मुस्लिम घरों में सेहरी व इफ्तार की धूम रहेगी। इस बार रोजा करीब 15 घंटे का होगा। आज से रमजान टाइम टेबल के अनुसार आज रोज़दारों ने तडके उठकर सेहरी की वहीं शाम ७ बजकर २६ मिनट पर अपना पहला इफ्तार होगा।
बरकतों और रहमतों का पवित्र माह रमजान आज पहले रोजे के साथ शुरू होगया
Date: