उदयपुर। भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा कल निकाली जाएगी। इसकी सारी तैयारियां कर ली गई है। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा समिति एवं आलोक संस्थान द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ की महाआरती को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। भगवान जगन्नाथ की ३१०० आटे के दीपकों से महाआरती होगी। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ महाआरती के संयोजक डॉ$ प्रदीप कुमावत तथा रथयात्रा समिति के संयोजक दिनेश मकवाना व रमेश ललवानी, लाला वैष्णव, इकबाल अली, भूपेंद्र भाटी व आलोक संस्थान के शशांक टांक, रेणुकला व्यास, आशा भटनागर, पुष्पा शर्मा, बानी मजूमदार, वंदना त्रिवेदी, मनमोहन भटनागर पुष्कर शर्मा, महेश कुमावत, हेमंत शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर लाइट एवं माइक तथा ध्वनि विस्तार व्यवस्था को व्यापक रूप देने तथा नियंत्रण के लिए 10 फीट ऊंचा मचान बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर महाआरती के संयोजक डॉ$ प्रदीप कुमावत ने महाआरती के संदर्भ में कहा कि रथ के आसपास 3100 आटे के दीपक तथा घी से ही आरती की जाएगी तथा अष्ट बटुक विधि विधान से भगवान जगन्नाथ की आरती करेंगे। इसके लिए सिंगल टेंट हाउस की आेर से एक विशेष फ्लाईआेवर बनाया जा रहा है, जिस पर अष्ट बटुक खड़े होकर आरती करेंगे। इस अवसर पर डॉ$ कुमावत ने सभी से अपील की है कि जो जोग श्रद्घा से आटे के दीपक घर से बनाकर महाआरती में शामिल होना चाहते हैं। उनका रथयात्रा में स्वप्रेरित योगदान होगा। इस अवसर पर सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा की गई।
3100 आटे के दीपकों से होगी महाआरती, भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा कल
Date: