-नेशनल वर्किंग कमेटी की बैठक
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ वाइस चांसलर्स एंड एकेडमिशियंस की नेशनल वर्किंग कमिटी की बैठक में उच्च शिक्षा पर गहन मंथन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरपीएससी सदस्य प्रो. पीके दशोरा ने उच्च शिक्षा को उचित मोड़ देने की आवश्यकता पर बल दिया। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के वाइस चांसलर प्रो. एसएस सारंगदेवोत सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस बैठक में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए छह प्रस्तावों को पारित किया जाना है। इन प्रस्तावों में एसोसिएशन का केंद्र व राज्य के शिक्षा निकायों में प्रतिनिधित्व, शैक्षिक तथा संवेधानिक पदों पर आयु सीमा को समाप्त करना, विश्वविद्यालयों एवं अन्य शोध आधारित उच्च शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता, यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार निजी विश्वविद्यालयों में शिक्षा तथा शोध में गुणवत्ता को कायम रखना तथा राजस्थान एवं भारत के अन्य प्रदेशों की पौराणिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक तथा राज-रजवाड़ों की गौरवमयी समृद्ध विरासत की ग्रामीण व क्षेत्रीय स्तर पर खोज, अनुसंधान किए जाने, उन्हें आलेख, दस्तावेज, पुस्तकों तथा वृत्र-चित्र द्वारा विश्व-स्तर पर प्रदर्शित करना तथा एकीकृत एवं अंतरक्षेत्रीय अकादमिक व शोध कार्यक्रम को आरंभ करना शामिल हैं। इस अवसर पर प्रो. लोकेश कुमार शेखावत, वाइस चांसलर, भागवंत विश्वविद्यालय, प्रो. बीएन पांडेय, वाइस चांसलर, मगध विश्वविद्यालय, प्रो. प्रेमा झा, वाइस चांसलर, भागलपुर विश्वविद्यालय, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. जी. गोपीनाथ, उपाध्यक्ष प्रो. श्यामलाल तथा प्रो. प्रेमा झा, ओर्गेनाइसिंग सेकेट्ररी डॉ. मुकेश यादव तथा संरक्षक डॉ. रामावतार शर्मा उपस्थित थे।
उच्च शिक्षा पर गहन मंथन की आवश्यकता : प्रो. पीके दशोरा
Date: