उदयपुर, शहर के सूरजपोल थाना पुलिस ने चार जनों एवं बैक अधिकारी के खिलाफ धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाठेडा हाउस निवासी नारायण पुत्र कन्हैयालाल शुक्ला ने परिवाद जरिये बेडवास निवासी सुधा पत्नी निलम कुमार धाबाई, बीएएसएनएल रोड सेक्टर ३ निवासी प्रकाश पुत्र सोहनलाल सियाल, जवाहर नगर निवासी नेहा पत्नी प्रहलाद बालचंदानी, न्यू शक्ति नगर निवासी जयप्रकाश पुत्र चन्द्रप्रकाश तथा टॉउनहॉल स्थित पीएनबी बैक के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि आरोपियों के साथ मैसर्स उदयपुर केबल नेटवर्क के नाम से ८ जुलाई १० को एमओयु हुआ । जिसके आधार पर क्षैत्र में २९३४ केबल कनेक्शनों की बाजार कीमत ४८०० से अधिक प्रतिकनेक्शन आंकी गई थी तथा लेनदेन के लिए टॉउन हॉल पीएनबी बैंक में खाता खोला। आरोपियों ने उक्त फर्म से मिलने वाला लाभ का भुगतान नहीं किया तथा इस संबंध में पडताल करने पर पता चला कि आरोपियों ने बैक अधिकारी से साथ मिली भगत कर खाते से हस्ताक्षर हटवा दिए तथा हिस्सा राशी का भुगतान नहीं किया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
धोखाधडी का मामला
Date: