उदयपुर, मुस्लिम महासभा राजस्थान की रविवार को अश्विन बाजार स्थित सौदागर बाबा दरगाह पर बैठक हुई। बैठक में आगामी १० अगस्त को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए कमेटियों का गठन किया गया।
संगोष्ठी को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक मोहम्मद युनुस शेख ने संबोधित करते हुए महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा तैयार कर उन्हें पूरा करने पर जोर दिया। इसके लिए महासभा द्वारा समितियों का गठन भी किया गया। महासभा के आय-व्यय ब्यौरा के लिये आर्थिक समिति की घोषणा भी की गई जिसमें ८ सदस्यों को मनोनीत किया गया। इसके अलावा मेडिकल हेल्प टीम की १० सदस्यीय टीम, सरकारी योजनालाभ लेने बात १२ सदस्यीय कमेटियों का गठन किया गया। महासभा के युवाओं को जो$डने के लिए सदस्य अभियान कमेटी जो मोहम्मद युसुप* अंसारी की अगुवाई में समाज के युवाओं को महासभा से जो$डने का प्रयास करेगी।
बैठक में पिछले ६ वर्षों से होने वाली मुस्लिम प्रतिभावान सम्मान समारोह को लेकर भी तैयारी चर्चा हुई। जिसमें आगामी १० अगस्त को इसके आयोजन का निर्णय लिया गया। समाज की प्रतिभाओं के चयन का जिम्मा पि*रोज बशीर खान एवं मोहम्मद इरप*ान मुल्तानी को सौंपा गया है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष, प्रदेश युथ संयोजक मोहम्मद इरप*ान मुल्तानी, प्रदेश युथ अध्यक्ष रजाउद्दीन शेख, उदयपुर देहात यूथ अध्यक्ष मोईन रजा खान, अब्बास शेख, इरफ़ान पारोली, इमरान मंसूरी, सलीम मकरानी, मोइनुद्दीन मुल्तानी, अशफाक खान आदि उपस्थित थे। धन्यवाद देहात यूथ अध्यक्ष मोईन रजा खान ने दिया।
मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह कमेटियां गठित
Date: