उदयपुर, झीलों और उदयपुर के विकास के लिए प्रशासन हर एक कोशिश कर रहा है। लेकिन कई सुविधाएं और कानून बनाने के बाद भी काम नहीं होते। पिछले दिनों झील संरक्षण समिति की बैठक में फतहसागर में नावों के संचालन के लिए एक जेटी का ही उपयोग करने के लिए बात कही थी। यह प्रयोग पूर्व के जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त कर चुके है पिछोला में करवा चुके है और पिछोला में प्रशासन द्वारा लगाईं गयी जेटी पर नावें तो संचाालन नहीं हो रही अलबत्ता रोज वहां पर बच्चे और युवा चढ कर नहाते जरूर मिल जाते है ।
पूर्व में जिला कलेक्टर हेमंत गैरा ने पिछोला झील में बढाती हुई होटलों और नगर निगम नाव संचालकों की बढाती हुई जेटी की संख्या को देखते हुए एक ही जेटी के निर्माण के लिए कहा था तथा तय हुआ था कि सभी नाव एक ही जेटी से चलेगी। लेकिन बडी बडी फाइव स्टार होटलों ने प्रशासन की बात को अनसुना करदिया और प्रशासन भी इन होटलों के आगे कुछ कार्रवाई नहीं कर सका। पिछोला में प्रशासन द्वारा एक बडी जेटी का निर्माण कर दिया गया लेकिन आज इतने समय बाद कोई उस जेटी को प्रयोग में नहीं लाता। सबकी अपनी अपनी निजी जेटियां है। सबने अपने अपने एरिया बांट रखे है । पिछोला में लगभग १० जेटियां है, जहां से विभिन्न फाइव स्टार होटलों की नावे संचालित होती है। और प्रशासन द्वारा बनाई गयी जेटी अब बच्चो और युवाओं के नहाने का प्लेटफार्म बनी हुई है, बच्चे और युवा वहां रोज धींगा मस्ती करते नजर आते है। ऊपर चढ कर कूदते है तो रात के अँधेरे में कई युवा वहां पर शराब पार्टी तक करते है।
प्रशासन द्वारा निर्मित जेटी पर हो रही है शराब पार्टियां
Date: