मनीष गौड़
घंटाघर थाने की हॉक के पुलिसकर्मी आए दिन करते हैं पार्टी, क्रमददगारञ्ज के कैमरे में कैद हुए शराबी पुलिसकर्मी
उदयपुर। नगर निगम के एक्सईएन समरथसिंह बाबेल की आत्महत्या के प्रयास के मामले में गंभीर लापरवाही बरतने वाली घंटाघर पुलिस की हॉक में शराबी पुलिसकर्मी गश्त करते हैं। ये शराबी पुलिसकर्मी पीछोला के रूण में क्रदारू पार्टीञ्ज करते हुए क्रमददगारञ्ज के कैमरे में कैद हुए हैं।पता चला है कि इन पुलिस कर्मियों ने पीछोला के रूण को अपनी क्रदारू पार्टीञ्ज का अड्डा बना रखा है, जहां पर वे मच्छी मार, नशेडिय़ों और गरदुल्लों को पकड़कर उनसे रुपए ऐंठते हैं। इस राशि से उनकी क्रदारू पार्टीञ्ज होती है। कल मददगार ने इन पुलिसकर्मियों का पीछा किया, तो यह सच्चाई सामने आई। इस क्रदारू पार्टीञ्ज में हॉक इंजार्च लक्ष्मणसिंह और पुलिस लाइन का जवान मुकेश भी शामिल था। अन्य पुलिस कर्मी आसपास के इलाकों में नशेडिय़ों को पकडऩे में व्यस्त थे।
ये हो सकती है कार्रवाई: यदि कोई पुलिस जवान नौकरी के दौरान किसी प्रकार के नशे का सेवन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ पुलिस सेवा नियमों के आधार पर अनुशासन हीनता का मामला बनता है। मामले की जांच पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाती है। साथ ही आरोपी को १६ व १७ सीसी का नोटिस दिया जाता है।
उदयपुर। पीछोला के रूण में क्रदारू पार्टीञ्ज करते हॉक के पुलिसकर्मी। (इनसेट) में जीप नंबर
UDAIPUR TIGER SHOULD TAKEN A SERIOUS ACTION TO THIS TYPE OF CANSTABLE,, ITS INCREASE THE CRIME AND MAKE THE SPOIL THE ENVIARMENT OF PUBLIC AND CITY,