उदयपुर, शहर के प्रताप नगर थाना क्षैत्र में स्थित दुकान से चोर डिजल व अन्य सामान चुरा ले गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के प्रताप नगर थाना में स्थित मेवाड डिजल्स दुकान की खि$डकी तो$ड कर अंदर घूसे चोर ८ डिजल पंप सेट, पडोसी दुकान से वेल्डींग मशीन उसके पास स्थित तीसरी दुकान से ३ बैटरिया चुरा ले गए। गुरूवार को दुकान पर पहुचे मालिक सज्जन नगर निवासी हेमन्त पुत्र गोवर्धनलाल वर्मा ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
दुकान से डीजल व सामान चोरी
Date: