नकदी व अन्य सामान जब्त
उदयपुर , शहर के शक्तिनगर क्षैत्र में स्कूटर सवार व्यापारी के कब्जे से नकदी से भरा बैग लूट की वारदात करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरप*तार कर इनके कब्जे से नकदी व अन्य सामान बरामद किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश भारद्वाज ने बताया कि ३ जून सांय संनातन मंदिर के पास शक्तिनगर निवासी तेल व्यापारी प्रकाश चंद सिधी की आखें में स्पे्र छि$डक कर बाइक सवार तीन बदमाश ३० हजार की नकदी व अन्य दस्तावेज से भरा बैग लूट ले गए थे। इस मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक पूर्व गोवर्धनलाल एवं भुपालपुरा थानाधिकारी रतन चालवला, स्पेशल टीम प्रभारी जितेन्द्र ऑचलिया मय टीम ने शहर के विभिन्न बदमाशों एवं संदिग्ध्णों से पूछताछ की। जिनके आधार पर आरोपी बस्ती सादडी जिला पाली हॉल आरके पुरम गोकुल विलेज गोवर्धन विलास निवासी मनीष खिची के मकान में रहने वाले रवि शंकर पुत्र पुरण कुमार हरिजन, संतोषी मंदिर तीज का चौक धानमण्डी निवासी जितेन्द्र चौधरी उर्फ़ जीतु पुत्र गणेशलाल तथा साकरोदा हॉल प्रतापनगर निवासी राकेश जोशी के ना$डाखाडा स्थित मकान में किराएदार शक्तिसिंह सिंसोदिया उर्फ़ डांण्डा पुत्र शंकर सिंह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से १५ हजार की नकदी दस्तावेज मय पर्स बरामद किया।
लूट मामले का रवि मुख्य आरोपी है। रवि ने अपने नाडा खाडा स्थित ननिहाल में रहते हुए ८ वी तक पढाई की थी। उसके बाद फाइनेंस कंपनी में काम करता था। इस दौरान आम बेचते जितेन्द्र से तथा कंपनी ऑटों चलाते शक्तिसिंह से संपर्क हुआ। फायनेन्स की दुकान पर काम करते समय प्रकाश को देखने के बाद रवि ने अपने दोनों साथियों को लूट करने की जानकारी दी तथा वारदात करने के एक दिन पहले प्रकाश की रैकी कर घटना कारित स्थल चिन्हीत कर दूसरे दिन वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात के बाद १०-१० हजार रूपये तीनों ने बंटवारा कर दिया तथा सभी ने ५-५ हजार रूपये का खर्चा कर दिया था।
नकदी लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
Date: