राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले कपासन थाना क्षेत्र में तनावा का खेडा गांव में सोमवार रात को एक दलित दूल्हे को घोडी से उतार कर मारपीट करने से तनाव व्याप्त हो गया है।
गांव में अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है व अधिकारी मौक पर मौजूद है। पुलिस के अनुसार गांव के रघुनाथ रेगर के पुत्र कमलेश के विवाह अवसर पर गांव में बिंदोरी निकाली जा रही थी और दूल्हा गांव के मंदिर पर धोक लगाने के बाद पुन: घोडी पर लौट रहा था कि एक समाज के लोगों ने रास्ते में बिंदोरी को रोक लिया और दूल्हे को घोडी से नीचे उतारकर उसके पिता एवं अन्य के साथ मारपीट की।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक रामस्वरूप मीणा एवं कपासन थानाधिकारी मौके पर पहुंचकर बिंदोली निकलवाई। गांव में तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गांव में अब शांति है लेकिन एहतियात बरती जा रही है। दूल्हे के पिता रघुनाथ ने गांव के करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।