राजस्थान में लू का असर कम होने के बाद अब उमस पसीने छुड़ा रही है लेकिन अगले 48 घंटे में प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्सों से शुरू होने वाला मानसून पूर्व बारिश का दौर मौसम के तीखे तेवरों से राहत दिलाएगा। दक्षिण पश्चिमी मानसून गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में दस्तक दे चुका है। हवाओं के बदले रूख और कम दबाव का क्षेत्र बनने पर प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्सों से मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू होने की अनुकूल परिस्थितियां बनने लगी हैं।
फिर भी तीखे रहेंगे तेवर
सोमवार को छितराए बादलों की आवाजाही शुरू होने पर सुबह धूप की तपिश से राहत मिली, वहीं करीब 18 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाओं से उमस से थोड़ी राहत मिली। हालांकि बादलों के कारण सुबह पारा चढ़ा और सुबह नौ बजे दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
वहीं रात का तापमान 1.2 डिग्री बढ़कर 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में आज दिन में पश्चिमी हवाएं चलने पर दिन में गर्मी के तेवर तीखे रहेंगे। वहीं दोपहर बाद धूलभरी हवाएं चलने व बौछारें पड़ने से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।