दरगाह विकास कार्यो पर हुई चर्चा
दरगाह कमेटी कर्मचारियों, सराए चिश्ती चमन व्यापारी और मीडिया से हुए रूबरू
उदयपुर । नवनिर्वाचित सदर असरार अहमद खान दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार दो दिवसीय प्रवास पर अजमेर रहे।
इस प्रवास के दौरान श्री खान ने दरगाह कमेटी के कर्मचारियों से मुलाकात की, जायरीन के सुविधाए व दरगाह के विकास को अपनी प्रथम प्राथमिकता से अंजाम देने के निर्देष दिए, साथ ही इस अवसर पर दरगाह कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया और फूलों की मालाओं से श्री खान का इस्तकबाल किया।
सराए चिश्ती चमन व्यापारीगण ने किया श्री असरार अहमद का स्वागत
दरगाह कमेटी सदर असरार अहमद खान का सराय चिश्ती चमन के व्यापारीगण ने स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने सदर खान की गुलपोशी की और शाल भेंट की। स्वागत के बाद चर्चा के दौरान व्यापारीयों ने अपनी परेशानियों के बारे में सदर श्री खान को अवगत कराया। खान ने व्यापारीयों को भरोसा दिलाया की कमेटी पूरी तरह उनकी हमदर्द है और बारिश के मद्देनजर जो परेशानियां व्यापारियों की दुकानों और गोदामोें होती है उसे जल्द सही करवाने की इजाजत कमेटी द्वारा दी जाएगी। व्यापारीगण ने भी सदर श्री खान को भरोसा दिलाया की वे पूरी तरह से उनके साथ ही और वे कमेटी का सम्मान करते है। इस अवसर पर सरदार जोगेन्द्र सिंह, पदम् चंद जैन, पुनम चंद मारोठिया, श्याम सुंदर नागरानी, भगवान दास, तौला राम इत्यादी व्यापारी शामिल रहे।
सदर श्री असरार अहमद हुए मीडिया से रूबरू
मीडिया से रूबरू होते हुए सदर श्री असरार अहमद खान ने दरगाह के आगामी विकास कार्यो की जानकारी दी। श्री खान ने मीडिया को बताया की दरगाह कमेटी का उद्देश्य जायरीनों को अधिक से अधिक सुविधा मुहय्या करवाना है। कमेटी की कोशिश रहेगी की वह पहली प्राथमिकता पर दरगाह विकास के छोटे-छोटे कार्यो को अंजाम दे। इसी के साथ श्री खान ने निम्न लिखित विकास कार्यो के बारे में अवगत करायाः-
1. दालान सैयद हमीद, दालान मोतीवाला पर का दरगाह कमेटी ओर से वॉटर प्रुफिंग करवाई जाएगी। वॉटर पु्रुफिंग के लिए 4 लाख 82 हजार रूप्ये की एनआईटी जारी की जा चुकी है।
2. माननीय मंत्री महोदया श्रीमती नजम हेपतुल्लाह को पत्र लिखकर उनके केंद्रीय मंत्री बनने पर मुबारकबाद दी गई है व उनसे कमेटी ने मुलाकात करने के लिए समय मांगा है।
3. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना में अजमेर में मौलाना आजाद एज्यूकेशनल फाउंडेशन द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज सीनीयर सैकंडरी स्कूल शुरू करने का प्रस्ताव शामिल किया है। जिसे दरगाह कमेटी द्वारा पूर्ण किया जाएगा।
4. कायड़ विश्रामस्थली पर जल्द ही क्रिकेट और फुटबाल का मैदान तैयार किया जायगा। इसके साथ ही ख्वाजा मॉडल स्कूल में बास्केटबाल का अंतराष्ट्रीय स्तर का मैदान तैयार है।
5. इस सत्र से ख्वाजा मॉडल स्कूल को दो पारियों में किया जाएगा साथ ही प्रत्येक कक्षा में एक सेक्शन को बढाया जाएगा।
6. ख्वाजा मॉडल स्कूल की शैक्षणीक व्यवस्था को बढाने के लिए ख्वाजा मॉडल स्कूल पर एक मंजिल का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
7. सराए चिश्ती चमन में खाली, 4 गोदामों को जल्द वर्तमान डीएलसी दर पर दिये जाने हेतू टेंडर जारी किए जाएगे।