उदयपुर। कुराबड़ क्षेत्र के कियावतों का फलां में एक माह पूर्व एक व्यक्ति के आत्महत्या के मामले ने कल नया मोड़ ले लिया, जब उसके भाई ने समाज की पंचायत के सामने उसकी हत्या करना कबूल लिया। इस एवज में पंचायत ने 12 लाख का मौताणा तय किया है, जो 15 जून को देने की सहमति हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस अब तक इस मामले को सुसाइड ही मान रही है।
सूत्रों के अनुसार कियावतों का फलां निवासी दल्ला (45) पुत्र भैरा रावत की लाश पिछले माह की सात तारीख को उसके मकान में फांसी के फंदे में लटकी मिली। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मेडिकल रिपोर्ट में भी मामला सुसाइड का बताया गया, लेकिन कल गांव में ही बैठी समाज की पंचायत के सामने मृतक दल्ला के भाई ऊंकार ने उसकी हत्या का सच कबूलकर पंचों से अपने लिए दंड मांग लिया। पंचायत के मौतबिरों ने 12 लाख का मौताणा तय किया है, जो 15 जून को मृतक के बेटे को देना तय हुआ है। बताया जाता है कि समाज की इस बैठक में करीब 18 गांवों के पंच शामिल हुए थे।
इधर, पुलिस इस मामले को अब भी सुसाइड केस ही मान रही है, जबकि हत्यारे ने स्वयं सार्वजनिक रूप से हत्या करना कबूल लिया है। इस संबंध में मृतक के बेटे दिनेश ने पिछले दिनों एसपी उदयपुर के यहां पर परिवाद पेश करके उसके काका ऊंकार, चचेरे भाई रामा, कांतिलाल, भीमा, काकी उदी और भाभी वेली के खिलाफ उसके पिता की हत्या करने की शंका जताई थी।
यह था विवाद: मृतक दल्ला, उसके भाई ऊंकार को समाज से बहिष्कृत कर रखा था, लेकिन दो माह पूर्व समाज की पंचायत से मिलकर वह फिर से समाज में शामिल हो गया, जो ऊंकार को नागवार गुजरा। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इस संबंध में दल्ला ने कुराबड़ थाने में रिपोर्ट भी दी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच सात मई को दल्ला ने उसके बेटे दिनेश को फोन करके बताया कि उसके काका ऊंकार व उसके परिजन उसे मारने के लिए पीछे पड़े हैं। उसके बाद उसकी लाश उसी के मकान में फंदे में लटकी मिली।
वर्जन…
यह सुसाइड का मामला है, जो मेडिकल रिपोर्ट में भी प्रकट हुआ है। समाज की बैठक को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
-शैतानसिंह नाथावत, थानाधिकारी, कुराबड़
ऐसी सूचना मेरे पास भी आई थी। इस पर कुराबड़ एसएचओ को मौके पर भेजा गया था। मामला सुसाइड का ही है। समाज की पंचायत बैठी थी, जिसमें मृतक के भाई ऊंकार द्वारा हत्या करना स्वीकार किया गया। पंचों ने 12 लाख का मौताणा तय करवाया। यह सबकुछ अफवाह मात्र है। मृतक पर काफी कर्जा था। इस कारण उसने सुसाइड किया।
-दिव्या मित्तल, डिप्टी, गिर्वा
समाज की पंचायत में कबूली भाई की हत्या!
Date: