मोती मगरी : प्रताप जयंती विशेष
उदयपुर, प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप की 474वीं जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप स्मारक समिति, मोतीमगरी उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उत्सव का समापन सोमवार शाम को हुआ।
महाराणा प्रताप स्मारक समिति, मोतीमगरी उदयपुर के सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि समापन समारोह की मुख्य अतिथि निवृत्ति कुमारी मेवाड़ थी जबकि विशिष्ट अतिथि राजवीकांत सिंह तथा अध्यक्षता ब्रिगेडियर हर्षवद्र्धन सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने कहा कि हमें न केवल प्रताप जयंती अथवा प्रताप की पुण्यतिथि पर प्रताप के आदर्शों एवं उसूलों की बात करनी चाहिए अपितु वर्षपर्यंंत प्रतिदिन उनके उसूलों पर चलते रहना चाहिए।
समिति के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के निर्देशन में आयोजित समापन समारोह में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के ब्रास एवं पाईप बैण्ड, सेना तथा सिटी पैलेस के बैण्डों ने मधुर स्वर लहरियां बिखेर कर मेहमानों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर समिति द्वारा आयोजित सडक़ सुरक्षा कार्निवल के तहत पोस्टर मेकिंग, मूकाभिनय, स्केटिंग, लोकनृत्य, समूहगान, समूहगीत तथा कठपुतली प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में समिति के कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोतीमगरी आए विभिन्न समाज के संगठनों ने स्मारक समिति द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क प्रवेश, पार्किंग, प्लास्टिक एवं समिति परिसर में तंबाकू निषेध रखने की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समापन समारोह का संचालन डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा ने किया।
तीन दिवसीय समारोह का रंगारंग समापन
Date: