उदयपुर। उदयपुर होटल एसोसिएशन की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ समारोह कोडियात रोड स्थित उदयबाग में समारोह के साथ सपन्न हुआ आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल सेकेट्री पर्यटन राजेश्वर सिह व एकलिंगगढ़ छावनी के कमांडर ब्रिगेडियर हर्षवर्धन सिह ने अध्यक्ष विश्व विजय सिह और पदाधिकारियों को शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश्वर सिह ने कहा की उदयपुर प्रदेश और देश और दुनिया के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में एक हे इसके लिए सरकार विविध योजनाओं के माध्यम विकास करेगी , सरकार प्रदेश की टूरिस्ट पॉलिसी में भी बदलाव करेगी और प्रदेश के पर्यटन स्थलों को सड़क , ट्रेन और हवाई से जोड़ने जैसी योजनाओं को क्रियान्वन करेगी धर्मिक , चिकित्सा , शिक्षा आदि क्षेत्रों में भी पर्यटन बढ़े इसके लिए नई योजना बनाई जाएगी।
नव गठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष विश्व विजय सिह ने बताया शपथ समारोह में उपाध्यक्ष दीपक शर्मा , सचिव राकेश चौधरी , सहसचिव मोहित मेनारिया , कोषाध्यक्ष वैभव धिंग , सदस्य अम्बालाल बोहरा , कमल भंडारी , मनीष गलूंडिया , अजय सिह शक्तावत , गौरव भंडारी , धीरज दोषी , केपी अग्रवाल , कमलेश जेन , प्रफुल कुमावत , सुदर्शन सिह को शपथ दिलाई गयी निवर्तमान अध्यक्ष सुभास राणावत ने पूर्व में कराए गए कार्यों की रुपरेखा पेश की कार्यक्रम में शहर के विभिन्न संगठनो के पदाधिकरियों ने भी हिस्सा लिया
उदयपुर होटल एसोसिएशन की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ समारोह
Date: