-दो युवक गंभीर, एमबी हॉस्पीटल में भर्ती
उदयपुर। देबारी में पुरानी रंजिश के चलते आज सुबह १०-१२ हमलावरों ने तीन युवकों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार देबारी स्थित नाइयों का गुड़ा निवासी मांगीलाल रेबारी अपने छोटे भाई रामलाल व चचेरा भाई बद्रीलाल के साथ आज सुबह उदयपुर की तरÈ आ रहे थे। मांगीलाल और रामलाल एक बाइक पर थे, जबकि बद्रीलाल दूसरी बाइक पर था। बीच रास्ते में आला की ढाणी के पास ही नाइयों का गुड़ा निवासी १०-१२ हमलावर तलवारें, धारिये और लाठियां लेकर आए और तीनों पर हमला कर दिया। इस दौरान मांगीलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि रामलाल और बद्रीलाल बूरी तरह घायल हो गए, जिन्हें अमेरिकन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालतचिंता जनक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में दर्ज 10 से अधिक लोग नामजद है, जिनमें लालू, प्रभु, शंभू, नत्था, मुकेश, गौतम शंकर, मदन हजारी, उदयलाल, रामा, गोविंद डीजल, अर्जुन संग्राम, हीरा व अन्य शामिल है। सभी आरोपी नाइयों का गुड़ा के रहने वाले हैं। इनकी मांगीलाल से जमीन के मामले को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर जांच कर रहे हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मांगीलाल का शव पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
रंजिश में युवक की हत्या
Date: