उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 474वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। शहरभर में जश्न का माहौल है। विभिन्न प्रोग्राम और गोष्ठियां आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर आज सुबह विशाल शोभायात्रा शहरभर में निकाली गई, जिसका रास्तेभर सभी समाजों और संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। आज सुबह सबसे पहले लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने मोतीमगरी पर महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों और शहरवासियों ने महाराणा प्रताप का की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।
महाराणा प्रताप की 474वीं जयंती पर आज चेतक चौराहे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के हाथीपोल, घंटाघर, बड़ाबाजार, अस्थल मंदिर, सूरजपोल चौराहा, बापू बाजार, बैक तिराहा व देहलीगेट होते हुए नगर निगम प्रांगण पहुंची, जहां सभागार में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। शोभायात्रा से पूर्व मोतीमगरी पर आज सुबह 5.&0 पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनकी पत्नी निवृति कुमारी तथा परिवार के अन्य सदस्य मोतीमगरी पहुंचे, जहां प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रो’चार के साथ हवन किया गया। हवन और पुष्पांजलि कार्यक्रम करीब डेड़ घंटे तक चला। इस दौरान सेना, बोहरा समाज एवं पुलिस बैंड मधुर स्वर लहरियां बजती रही। इसके पश्चात क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी व अन्य लोगों ने भी पुष्पंजलि अर्पित की। नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अर्जुन मीणा, ग्रामीण विधायक Èूलसिंह मीणा, महापौर रजनी डांगी आदि ने भी महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सुबह आठ बाजे मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न समाजों और संगठनों द्वारा चेतक से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बैंड की स्वर लहरियों के साथ केसरिया पगड़ी धारण किए लोग चल रहे थे, आगे ऊंट पर सवार क्षत्रीय समाज के गणमान्य लोग बैठे हुए थे। रास्ते में बैंड की धुन पर घुड़ सवारों का नृत्य, करतब करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में महाराणा प्रताप की आदमकद कांसे की प्रतिमा जीप में स्थापित की गई थी, जिस पर रास्तेभर शहरवासी पुष्पांजलि अर्पित करते रहे। राजपूत समाज सहित अन्य समाजों के करीब 400 युवा हाथों में केसरिया झंडा उठाए दुपहिया वाहन पर सवार होकर महाराणा प्रताप के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा का महाराणा प्रताप गाइड एसोसिएशन, सेन समाज, लायंस क्लब उदयपुर महाराणा, वीर मित्र मंडल, अग्रवाल वैष्णव समाज, सकल राजपूत महासभा मेवाड़, सोनी समाज, मुस्लिम महासभा राजस्थान, झुलेलाल सेवा समिति, मारू कुमावत समाज, भारत विकास परिषद मेवाड़, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, अखिल भारतीय राजपूत महासभा मेवाड़, भटनागर समाज, पीपा क्षत्रिय समाज, तैलिक साहू समाज, खटीक समाज, बजरंग सेना मेवाड़, वसीता गुर्जर समाज, क्षत्रिय जीनगर समाज, धर्मोत्सव समिति, अन्नपूर्णा माताजी सेवा संस्थान, भाजपा आर्टिक प्रकोष्ठ आदि कई समाजों व संगठनों ने स्वागत किया और कई जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई। शोभायात्रा में जनप्रतिनिधि भी रास्तेभर चलते रहे, जिसमें Èूलसिंह मीणा, सांसद अर्जुन मीणा, महापौर रजनी डांगी, दिनेश भट्ट, चंचल अग्रवाल, रवींद्र श्रीमाली आदि कई नेता व भाजपा पदाधिकारी शामिल थे। पीछे खुली जीप में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के गणमान्य लोग सवार थे। टाउनहॉल पर शोभायात्रा का समापन हुआ, जहां नगर निगम के पार्षदों ने स्वागत किया और सभागार में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। समारोह में बतौर अतिथि सांसद अर्जुन मीणा, ग्रामीण विधायक Èूलसिंह मीणा ने भाग लिया।
प्रताप को गार्ड ऑÈ ऑनर : शोभायात्रा जब सूरजपोल पहुंची, तो वहां पुलिस विभाग की और से महाराणा प्रताप का जोरदार स्वागत किया गया, पुलिस बैंड के साथ महाराणा प्रताप को गार्ड ऑÈ ऑनर दिया गया। पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज ने सेल्यूट कर माल्यार्पण किया।
मोतीमगरी पर प्रवेश निशुल्क : महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी के सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दौरान आज से 2 जून तक सुबह सात से शाम सात बजे तक मोतीमगरी में आने वाले पर्यटकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। दो जून को प्रताप की मूर्ति के समक्ष समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी दिन सड़क सुरक्षा कार्निवल के तहत विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग, मूकाभिनय, लोकनृत्य एवं कठपुतली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।