एक कांस्टेबल की अंगुली चबाई, दूसरे का सिर Èोड़ा
कपासन। रात्रि गश्त करते दो पुलिसकर्मियों पर बाइक सवार चार संदिग्ध युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों में से एक सिपाही की अंगुली चबा ली तथा दूसरे का सिर Èोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल राजेंद्र कुमार मीणा व जितेंद्रकुमार गुर्जर गुरुवार रात सदर बाजार में गश्त कर रहे थे। इस दौरान रात लगभग ढाई बजे पुराना बस स्टैंड की तरÈ से एक बाइक आती दिखाई दी, जिसे दोनों कांस्टेबल ने रोकना चाहा। बाइक पर चार जने सवार थे, जो रोकने के बजाय बाइक की स्पीड बढ़ाकर भागे। मामला संदिग्ध लगने पर दोनों कांस्टेबलों ने बाइक से उनका पीछा किया। ये संदिग्ध तालाब की पाल पर होते हुए भूपालखेड़ा की ओर निकल गए। कांस्टेबल भी पीछा करते रहे। भूपालखेड़ा के पास संदिग्ध युवकों ने गाड़ी से कोई थैला अथवा वस्तु झाडिय़ों में Èेंका। कुछ आगे जाकर दोनों कांस्टेबलों ने उनको रोक लिया।
कांस्टेबल जितेंद्र ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली तथा पूछताछ शुरू की। कांस्टेबल राजेंद्र मीणा संदिग्धों द्वारा Èेंकी गई वस्तु को झाडिय़ों में ढूंढने लगा। इस दौरान संदिग्ध चारों युवकों ने मौका पाकर कांस्टेबल जितेंद्र गुर्जर से हाथापाई शुरू कर दी तथा एक ने उसकी अंगुली मुंह में चबा ली। बदमाशों ने जितेंद्र के हाथ से लठ भी छीन लिया। हाथापाई व मारपीट देख झाडिय़ों में तलाशी कर रहा कांस्टेबल राजेंद्र दौड़कर वहां पहुंचा, तो चारों बदमाशों ने उसके सिर पर भी लठ से वार किया, जिससे वह घायल हो गया। बदमाश दोनों के साथ मारपीट करते हुए भाग गए। घायल कांस्टेबल राजेंद्र व जितेंद्र ने थाने में सूचना दी। पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा दोनों घायल कांस्टेबलों को लेकर अस्पताल पहुंचा। डीएसपी रामस्वरूप मीणा व थाना प्रभारी करणसिंह भी अस्पताल पहुंचे। नाकाबंदी करवाते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाÈ मामला दर्ज किया।