जैसा कि उनका कहना है, हँसी सबसे अच्छी दवा है… एक विशालकाय स्ट्रेस बस्टर! और झलक दिखला जा में हफ्तों की कड़ी मेहनत और अनंत रिहर्सलों से अधिक स्ट्रेसफुल कुछ नहीं है। हमारे 13 मासूम मुकाबलेबाजों को उनकी जिंदगीभर का एक अनुभव मिलने वाला है क्योंकि वे अपने सबसे बड़े प्रतियोगी – स्वयं खुद – से मुकाबला करेंगे और टेलीविजन पर सबसे सख्त जजों को प्रभावित करने के लिए दुगुनी कड़ी मेहनत करेंगे। लेकिन उनको पता नहीं है कि कलर्स ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि मुकाबलेबाजों को सफर इतना मीठा नहीं हो, अपनी बाजू में तुरुप का एक इक्का छिपा रखा है। चैनल ने एक ‘आगंतुक विदूषक’ के रूप में जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन सुदेश लहरी क® शामिल किया है ज® अन्यथा थकाऊ और प्रतिय®गी झलक डान्स फ्ल®र पर हंसाऊ चैन क® लेकर आएंगे।
सुदेश लहरी पूरे राष्ट्र में सुप्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन हैं जिन्हें अनेक लोकप्रिय फिल्म करने का श्रेय भी हासिल है। रियल्टी शो में दिखाई देने के बाद जहां उन्होंने कई सीजन में दर्शकों का मनोरंजन किया है, सुदेश लहरी ऐसे समय पर पसलियों को गुदागुदा देने वाले प्रदर्शनों के बीच फुरसत को लेकर आएंगे जब मुकाबलेबाजों को मुकाबले का दबाव महसूस हो रहा होगा; ठीक उसी तरह जैसा पिछले सीजन में कपिल शर्मा ने किया था! निसंदेह इस सीजन में अलग फैक्टर, सुदेश लहरी का खासतौर पर डिज़ाइन किया गया कौतुक इस शो के दौरान मुकाबलेबाजों और जतों के लिए ताजी हवा के झोंके जैसा होगा।
सुदेश लहरी झलक दिखला जा में हंसाऊ चैन दिलवाएंगे
Date: