वर्धा. धुले से नागपुर की ओर आ रही एसी यात्री बस में आग लगने से गुरुवार को पांच लोग जिंदा जल गए। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसा तड़के पांच बजे तलेगांव-श्यामजीपंत गांव के पास हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बाबा ट्रेवल्स की नागपुर की ओर आ रही बस में तलेगांव स्थित जैन मंदिर के पास आग लगी। आग लगने का पता चलते ही ड्राइवर ने बस रोक दी।
इसके बाद यात्री खुद को बचाने के लिए दरवाजे, खिड़कियों से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। इस भगदड़ में पांच यात्री खिड़की में ही फंसकर जल गए। घटना के बाद बस ड्राइवर राजेश व क्लीनर घटना स्थल से फरार हो गए। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। घायलों को कारंजा, आर्वी व नागपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मृतकों में से दो की ही शिनाख्त हो पाई है। इनमें बनारस निवासी 28 वर्षीय श्वेता व नौ माह का शामिल है।अन्य तीन मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई।
ये भी झुलसे
हादसे में झुलसने वालों में अमितकुमार सोनी (27) रायपुर, राजेश अग्रवाल (53) रायपुर, अतुल रमेशराव घाटे (42) नागपुर, विष्णु किसनराव सूर्यवंशी (31) नागपुर, प्रवीण कोनेर (31), दिवानषु चक्रधर भगवन (10) जलगांव, आकाश शशिकांत जैन (23) जलगांव, प्रसाद प्रभाकर जोशी (39) जलगांव, संदीप ज्ञानेश्वर वंजारी (30), मयंक रामेश्वर शुक्ला (24) नागपुर, आशीष गणपत खिलारिया (30) नागपुर निवासी का समावेश है।