उदयपुर, जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के चांसलर एवं भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ नई दिल्ली के संरक्षक प्रो. भवानीषंकर गर्ग को षिक्षा एवं समाज में उल्लेखनीय कार्य के लिए मेवाड़ नन्दवाना विकास संस्थान की ओर से समाज रत्न से सम्मानित किया गया। महासचिव सुभाष बोहरा ने बताया कि एक सादगीपूर्ण समारोह में प्रो. गर्ग को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर तथा उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को रेखांकित करते हुए प्रो. गर्ग का समादरण किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, संयेाजक श्यामसुन्दर नन्दवाना, सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना, मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय के डॉ. नवीन नन्दवाना, निजी सचिव कृष्णकांत नाहर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो. गर्ग ने कहा कि यह सम्मान पाकर वे अभिभूत है। व्यक्ति समाज का अंग है तथा उसे समाज, राज्य तथा राष्ट्र की सेवाअेां में योगदान देना चाहिए। समारोह के अंत में संयोजक श्यामसुन्दर नन्दवाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रो. भवानीषंकर गर्ग – समाज रत्न से सम्मानित
Date: