अखिल भारतीय प्रजापति (कुंभकार) महासंघ की ओर से गुरूवार को प्रतिनिधि मण्डल ने एसपी को परिवाद प्रस्तुत किया। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बंशीलाल कुम्हार के नेतृत्व के बहुसख्य समाजजनो ने एसपी साहब को ज्ञापन देकर सुन्दरवास निवासी निरमा प्रजापत के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कडी से कडी सजा दिलाई जाने की मांग की
ज्ञातत्व है कि विगत दिनो सुन्दरवास निवासी निरमा प्रजापत पुत्री ऊँकारलाल प्रजापत की ससुराल में हत्या कर आत्महत्या की शक्ल देने का प्रयास किया गया था जिस पर समाज जनों ने एसपी साहब को पूर्व ने भी ज्ञापन दिया था लेकिन निरमा प्रजापत के सास, ससूर तथा ननद किसी की गिरफ्तार नहीं होने से समाज ने पुनः ज्ञापन देकर एसपी साहब से शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
निरमा प्रजापत के पिता ऊँकारलाल प्रजापत ने बताया कि निरमा का ससुर सरकारी ऑडिट अधिकारी है तथा मामले से जुडे कई विभागों की ऑडिट उनके अधीनस्थ होनेे से जाँच प्रभावित हो रही है। यदि उसे गिरफ्तार कर लिया जाता तो वह प्रशासनिक अमले व गवाहों को प्रभावित नहीं कर पाता लेकिन अभी तक उसे सास व ननदो को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ज्ञापन के दौरान समान से रमेश प्रजापत, कमलेश प्रजापत, शंकर प्रजापत, राजकुमार प्रजापत, छोटू लाल एवं समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रजापति समाज ने उदयपुर एसपी को दिया ज्ञापन
Date: