कॉमर्स और साइंस वर्ग का परिणाम जारी करने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरूवार शाम 5 बजे कला(आर्टस) वर्ग का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी। परीक्षा परिणाम 82.08 फीसदी रहा।
बारां जिले कीभूमिका शर्मा ने परीक्षा में टॉप किया। चूरू जिले की चयनिका शर्मा और जोधपुर के मनीष परमार दूसरे पायदान पर रहे। टॉप-10 के 19 विद्याथियों में से 16 छात्राएं रही, जबकि केवल 3 छात्र ही इस सूची में अपनी जगह बना पाए। मेरिट लिस्ट में एक बार फिर निजी स्कूलों का दबदबा रहा। सरकारी स्कल के केवल 2 छात्र ही मेरिट में अपनी जगह बना पाए।
आर्टस वर्ग में इस साल 4 लाख 54 हजार 612 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट के साथ ही रिजल्टस डॉट पत्रिका डॉट कॉम, पत्रिका डॉट कॉम, राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम पर देखा जा सकता है। परिणाम देखने के लिए रोल नंबर डालने होंगे। परिणाम प्रदेश के शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ ने जारी किया।
इससे पहले साइंस और कॉमर्स का परिणाम एक साथ 8 मई को जारी किया गया था। साइंस का रिजल्ट 80.4 प्रतिशत जबकि कॉमर्स का 90.36 प्रतिशत रहा था।
मेरिट लिस्ट
नाम – प्रतिशत – रैंक
भूमिका शर्मा – 95 – 1
चयनिका शर्मा – 93.60 – 2
मनीष परमार – 93.60 – 2
माया मीना – 93.40 – 3
पृथ्वीराज सिंह मीणा – 93.40 – 3
सागरिका – 93 – 4
निशा यादव – 92.60 – 5
मंजू कुमारी सुथार – 92.40 – 6
शिल्पा मीणा – 92.40 – 6
आशिका माहेश्वरी – 92 – 7
कविता मीणा – 92 – 7
दीक्षा महला – 92 – 7
लच्छो शर्मा – 91.80 – 8
करिश्मा चौधरी – 91.80 – 8
कपिल पाराशर – 91.60 – 9
विजेता – 91.60 – 9
रूकसार- 91.60 – 9
गरिमा जांगिड़ – 91.60 – 9
शिवानी खंडेलवाल – 91.40 – 10