प्रताप जयंती समारोह के आयोजन।
उदयपुर, नगर निगम उदयपुर एवं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के द्वारा आयोजित वीर षिरोमणि महाराणा प्रताप की 474वीं जयंती के चौथे दिन श्रीराम बजरंग सैना के कार्यालय पर उनकी तस्वीर पर पुश्पांजली अर्पित कर याद किया गया। संस्थापक ख्यालीलाल रजक ने बताया कि पन्नाधाय का त्याग और अनुपम बलिदान, कर्तव्य और साहस के समक्ष पन्नाधाय ने ममता का त्याग किया और राजकुमार उदयसिंह के जीवन को बचा लिया। अपने पुत्र के प्राणों की बलि देकर वचन रक्षा में अपने पालित स्वामी पुत्र को बचाया ही नहीं बल्कि मेवाड़ का अधिपति भी बनाया। इस अवसर पर संभागिय प्रभारी नरेन्द्रसिंह कन्डा, जिलाध्यक्ष उमेष नागदा, ममता षर्मा, गौ रक्षा जिलाध्यक्ष नैनसिंह, मैवाराम खिचीं षान्तीलाल रजक क्षत्रिय महासभा के डॉ राजेन्द्रसिंह जगत, दिलीप सिंह बांसी, कमलेन्द्रसिंह पंवार, महेन्द्रसिंह चौहान, प्रषान्त भण्डारी रमेष प्रजापत,एवं घनष्याम सिंह भीण्डर ने भी नमन किया।
प्रताप के षोर्य को नमन
विद्याप्रचारिणी सभा बी.एन. ऑल्ड बॉयज एसो. भूपाल नॉबल्स संस्थान की ओर से सहकारी उपभोक्ता भंडार प्रतापनगर परिसर स्थित प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिशेक कर उनके षोर्य को नमन किया,
अध्यक्ष मानसिंह चुण्डावत ने बताया कि महाराणा प्रताप अपराजेय पौरूश के प्रतीक थे, जर्रे-जर्रे को जिनके बुलन्द इरादों पर नाज है, यह एक ऐसा नाम है जिसके हिस्से में जख्मी और खुरेज हो चुकी मेवाड़ की धरती थी जबकि जुंबा पर एकलिंगजी का नाम था।
इस अवसर पर बी.एन. संस्थान के प्रबन्ध निदेषक निरंजन नारायणसिंह ने कहा कि प्रताप के चरित्र की विषेताएंे एवं नैतिक मूल्यों को अपना कर देष ओर समाज की भलाई करे तथा उनके आदर्षो को अपनाऐं। संरक्षक तेज सिंह बान्सी, मनोहर सिह कृणावत, केसर सिंह सारंगदेवोत, पदमसिंह पाखंड, नवलसिंह जूड़, तेजसिंह बांसी, प्रेमसिंह षक्तावत, रामसिंह सोलंकी, दिलीपसिंह बांसी, डॉ राजेन्द्र सिंह जगत, कुन्दनसिंह मुरौली, कमलेन्द्रसिंह पंवार, षेर सिंह चौहान, चन्द्रवीरसिंह करेलिया,चन्द्रवीरसिंह दांतड़ा, राजदीपसिंह नेतावल सहित क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रताप को नमन किया।
आज के आयोजन
प्रताप जंयती के सात दिवसीय कार्यक्रम के पॉंचवें दिन गुरूवार को बजरंग सैना मेवाड़, भारतीय जनता मजदूर मोर्चा, ओमबन्ना सैवा संस्थान, प्रताप पूंजा षस्त्रकला देवाली के द्वारा चेटक सर्कल पर स्थित चेटक की प्रतिमा महा आरती एवं अखाड़ा प्रर्दषन षाम 6.00 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गा्रमीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया, सांसद अर्जूनलाल मीणा, गा्रमीण विधायक फुलसिंह मीणा एवं तखतसिंह षक्तावत होगें।